यूपी: अमित शाह के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई टली, अब इस तारीख को होगी

यूपी के सुल्तानपुर में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर मुकदमे में शुक्रवार को वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण सुनवाई टल गई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तिथि तय की है।

धम्मौर थाने के बनकेपुर सरैया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राम खेलावन ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बीते दिनों कोर्ट में मुकदमा (परिवाद) दायर किया था। आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिसंबर 2024 को संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

इससे उनकी भावनाएं आहत हुई थी। मामले में परिवादी राम खेलावन व जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मैरी रंजीत गांव निवासी सुमन देवी का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है। शुक्रवार को मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here