यूपी: खत्म हुआ लू का प्रकोप, जानिए किन शहरों में कब तक आ सकता है मानसून

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून पूर्व राहतों की बारिश जारी है। राज्य के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में बारिश का औसत 1.8 मिमी रहा। सर्वाधिक 27.2 मिमी बरसात बांदा में रिकार्ड हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जारी मानसून पूर्व बरसात के कारण दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अधिकतम तापमान में आई गिरावट के कारण शनिवार को प्रदेश से लू की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो गई। हालांकि 25 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तापमान में वृद्धि की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आगामी तीन से चार दिन में मानसून का संभावित आगमन तय है। 24 जून से बरसात में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी क्रम में 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है। साथ ही वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।

जानिए किस शहर में कितना बरसा पानी

बरसात (मिमी में)
बलिया 3.2
बांदा 27.2
सोनभद्र 13.1
सुल्तानपुर 5.3
वाराणसी 0.5
आगरा 0.3
अलीगढ़ 0.3
बरेली 0.8
हमीरपुर 14.2
जालौन 9.3
झांसी 8.4
ललितपुर 8.4
महोबा 2.1
मुजफ्फरनगर 0.6

जानिए किन शहरों में कब आएगा मानसून 

Weather of UP: Heat wave is over, know when monsoon can arrive in which cities

लखनऊ 23 जून
कानपुर 23 जून
बरेली 24 जून
आगरा 27 जून
वाराणसी 23 जून
प्रयागराज 23 जून
झांसी 24 जून
मैनपुरी 25 जून
बिजनौर 27 जून

कल इन इलाकों के लिए अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंट, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबाद, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here