केरल में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर तैनात भरथना निवासी अशित यादव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इंस्पेक्टर शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक गुरुवार को आगरा में विभाग की ओर से आयोजित एक मीटिंग में शामिल होने के लिए आया था। भरथना थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरा निवासी 23 वर्षीय अशित यादव उर्फ आशु पुत्र रामवीर यादव केरल में इनकम टैक्स में इस्पेक्टर के पद पर तैनात था।
जहां मीटिंग खत्म होने के बाद वह गुरुवार शाम अपने घर भरथना आ गया। शुक्रवार सुबह वह टहलने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया था, जहां ट्रेन की चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता रामवीर प्राइवेट नौकरी करते हैं।