यूपी: प्रदेश की जेलों का निरीक्षण करेंगे आईपीएस अधिकारी, पांच अफसरों को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफियाओं पर और सख्ती शुरू कर दी गई है। प्रदेश की जेलों के निरीक्षण के लिए पांच आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन से भी फीडबैक लेकर दस दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

डीजी जेल एसएन साबत की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आईपीएस शिवहरि मीना, सुभाष चंद्र शाक्य, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव व हेमंत कुटियाल को प्रदेश की जेलों के निरीक्षण करना है। यह अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार जौनपुर व आजमगढ़, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला कारागार वाराणसी व सोनभद्र, जिला कारागार बलिया, मऊ, फतेहपुर व बांदा का निरीक्षण करना है। निरीक्षण में उन्हें कारागार की कार्य प्रणाली के साथ-साथ अनियमितताओं, अवांछित गतिविधियों, विधि के विपरीत हो रही कार्यवाही की संभावना आदि से संबंधित जांचकर दस दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here