यूपी: जितिन प्रसाद ने सीएम योगी से की मुलाकात, बोले- जीवन भर BJP का एक कार्यकर्ता बनकर करूंगा काम

लखनऊ: कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. यहां से वह सीधा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और पार्टी मुख्यालय में मौजूद मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से भेंट की. स्वतंत्रदेव सिंह ने जितिन प्रसाद का स्वागत किया. 

सीएम योगी से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
भाजपा प्रदेश कार्यालय से निकल कर जितिन प्रसाद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में जो भी कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. उन्हें  जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा. 

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे सही से निभाउंगा
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने यह निर्णय सोच समझ कर लिया है. मुझे यहां पर बहुत ज्यादा सम्मान लोगों ने दिया. जीवन भर एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य और मेहनत करूंगा. उन्होंने कहा यहां पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप काम होता है. यहां सामान्य परिवार के लोग भी शीर्ष पदों पर बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश का कल्याण बस एक ही व्यक्ति कर सकता है और वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जितिन के भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जितिन के आने से बीजेपी का विस्तार होगा. जितिन ने लंबा समय राजनीति में बिताया है. जहां-जहां उनका प्रवास होगा वहां बीजेपी का भी मान बढ़ेगा. 

मिल सकती है जिम्मेदारी
जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कयास लग रहे हैं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है, ऐसे में अब जितिन को लेकर भी सियासत गरमा गई है. हालांकि जितिन खुद को सिर्फ एक कार्यकर्ता के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी यूपी चुनाव में उनका सक्रिय रूप में इस्तेमाल करने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here