इत्र नगरी कन्नौज में आखिलेश सरकार में देखा गया परफ्यूम पार्क का सपना योगी सरकार में साकार होने जा रहा है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के नजदीक पैथाना और वलनापुर गांव की जमीन पर करीब साठ एकड़ में बनने जा रहे इस पार्क के आधारभूत ढांचे के काम को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अंतिम रूप देने में जुटा है।
प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि सबकुछ ठीक रहा तो नए साल से इत्र निर्माण और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पार्क तैयार हो जाएगा और इसके बाद औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
खास बात यह है कि इस पार्क में औद्योगिक इकाइयों के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर का परफ्यूम म्यूजियम भी बनाया जाएगा। वर्तमान में पार्क में बिजली पोल, लाइनों से लेकर सड़कों तक के निर्माण को पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नए साल में परफ्यूम पार्क की सौगात मिल सकती है।मिली जानकारी के अनुसार, परफ्यूम पार्क में अभी तक करीब चार दर्जन इत्र कारोबारियों ने औद्योगिक इकाई लगाने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इसके बाद यूपीसीडा भी इस औद्योगिक पार्क को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रयासरत है।
2014 में हुआ था एलान
इस पार्क को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2014 में मुख्यमंत्री रहते परफ्यूम पार्क की घोषणा की थी। लेकिन तब से लेकर अब तक इस पार्क के शिलान्यास के बाद जमीन अधिग्रहण और मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम अटका रहा।इस पार्क के शुरू होने के बाद असंगठित तरीके से चल रहे इस क्षेत्र को एक जगह मिल जाएगी जहां उनकी जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार के अवसर के साथ साथ क्षेत्र में फूल की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।