उत्तर प्रदेश के बस्ती में रुधौली थाना क्षेत्र के अपहरण मामले में 7वीं के छात्र अखंड कसौधन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने रुदौली कस्बे से उठाकर छात्र को गोरखपुर में एक कमरे में बंद किया था और 50 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। अब जाकर पुलिस को 7 दिन बाद सफलता मिली है। एसटीएफ ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का वीडियो भी शेयर किया है। ऐसा पहली बार है जब एसटीएफ ने अपने किसी ऑपरेशन का ऐसा वीडियो साझा किया है।