यूपी: महान दल ने किया समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन खत्म

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर दिया है। महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गठबंधन तोड़ने की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

एमएलसी सीट नहीं मिलने से केशव देव मौर्य काफी नाराज चल रहे थे। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि दबाव डालने वालों को राज्यसभा और विधानसभा भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “अखिलेश बात तक नहीं करते हैं। अब सपा को मेरी जरूरत नहीं इसलिए अलग हो रहा हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here