राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर शासन ने ऑनलाइन व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। इस प्रक्रिया में तबादलों के लिए अंक आधारित मूल्यांकन (भारांक) तय किया गया है और नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) का प्रावधान भी जोड़ा गया है।
अनुशासनहीनता पर माइनस मार्किंग
यदि किसी शिक्षक को लघु दंड मिला है तो उसके 5 अंक काटे जाएंगे, वहीं तीन वर्षों में वृहद दंड मिलने पर 10 अंक की कटौती की जाएगी।
रिक्तियों का निर्धारण
विशेष सचिव उमेश चंद्र की ओर से जारी आदेश के अनुसार केवल उन्हीं स्कूलों की रिक्तियां प्रदर्शित की जाएंगी, जहां तीन या उससे कम सहायक अध्यापक हैं। इंटर कॉलेजों में तीन प्रवक्ता और तीन सहायक अध्यापक से कम स्टाफ वाले विद्यालयों की रिक्तियां ही दिखाई जाएंगी। हालांकि, आकांक्षी जिलों में सभी खाली पद सूचीबद्ध किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
तबादलों के लिए इच्छुक शिक्षक 10 विद्यालयों की वरीयता ऑनलाइन दे सकेंगे। केवल 31 मार्च 2022 के पहले नियुक्त शिक्षक ही आवेदन के पात्र होंगे। साथ ही, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और बालिका हाईस्कूल के लिए केवल महिला शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगी। यदि दो शिक्षकों का भारांक समान होता है, तो आयु में बड़े शिक्षक को वरीयता दी जाएगी।
ऐसे तय होगा भारांक
- दिव्यांग शिक्षक को – 20 अंक
- राजकीय सेवा में कार्यरत दंपती – 20 अंक
- गंभीर बीमारी या दिव्यांग संतान होने पर – 15 अंक
- सेवानिवृत्ति में दो वर्ष से कम शेष – 15 अंक
- पहली नियुक्ति से 10 वर्ष की सेवा पूर्ण – अधिकतम 20 अंक
यह पूरी प्रक्रिया 15 जून तक पूरी की जानी है और तबादले कुल स्वीकृत पदों के अधिकतम 10 प्रतिशत तक सीमित रहेंगे।