मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ, डिप्टी सीएमओ और एडिशनल सीएमओ को ओपीडी में सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी अधिकारी ओपीडी में सेवाएं देना सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल/सीएचसी/पीएचसी में रोटेशन के साथ ओपीडी में सेवाएं दें। टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों में सेवारत स्टाफ निर्धारित वेशभूषा में ही रहे। डे्रस पर उनका नाम, पद नाम अवश्य लिखा हो, जिससे मरीज और परिवारीजनों को सुविधा हो। प्रत्येक दशा में चिकित्सकों से प्रशासनिक अथवा प्रबंधकीय कार्य न लिया जाए। इनकी तैनाती केवल चिकित्सकीय कार्य में ही होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 से कहा कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के चिकित्सकीय अनुभवों का लाभ लिया जाए। इनका यह प्रयास अन्य चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायी होगा।