पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर नोवल शुगर मिल के पास ट्रक की चपेट में आकर दंपती और उनकी दो मासूम बेटियों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बरखेड़ा के गांव परेवा अनूप निवासी प्रीतमराम (26) पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से रविवार दोपहर दो बजे रिश्तेदारी से लौट रहे थे।जानकारी के अनुसार, प्रीतमराम पत्नी ईश्वरी देवी (24) और दो बेटियों नंदनी (4) और डेढ़ वर्षीय बेबी उर्फ रूबी के साथ दो दिन पहले अमरिया के गांव सुश्वार में साढ़ू मुकेश के यहां गए थे। रविवार को घर लौटते वक्त बरखेड़ा कस्बे से थोड़ा पहले पीछे से आते गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक गिरकर ट्रक के नीचे आ गई।दंपती और बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। छोटी बेटी बेबी को लोग सीएचसी ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक कौशर अली को लोगों ने करीब एक किलोमीटर पीछा करके पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। नौगवां पकड़िया का रहने वाला चालक कौशर कोटेदारों के यहां सरकारी राशन पहुंचाने जा रहा था।