यूपी पुलिस भर्ती: ओटीआर में एक बार मिलेगा संशोधन का मौका

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अभ्यर्थियों को ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ में संशोधन का अवसर दिया है। 31 जुलाई 2025 से लागू इस व्यवस्था के तहत उम्मीदवार अपने पंजीकृत अकाउंट में लॉगिन करके केवल एक बार जानकारी बदल सकेंगे।

केवल एक बार का अवसर

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल एक बार ही उपलब्ध होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें और किसी भी बदलाव से पहले निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।

OTR के फायदे

  • व्यक्तिगत विवरण, फोटो और हस्ताक्षर सिर्फ एक बार अपलोड करने होंगे।
  • दर्ज की गई जानकारी डिजिटल रूप में कहीं भी, कभी भी उपलब्ध रहेगी।
  • अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते समय यही विवरण स्वतः भर जाएगा।
  • फोटो, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत विवरण को 24 घंटे तक संशोधित किया जा सकेगा।
  • OTR में दर्ज सभी जानकारी संबंधित संस्थानों द्वारा डिजिटल रूप से सत्यापित होगी।

भर्ती अभियान की जानकारी

वर्तमान में यूपी पुलिस में 4,543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

  • 4,242 पद उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस)
  • 135 पद प्लाटून कमांडर, पीएसी/उप-निरीक्षक (सशस्त्र पुलिस)
  • 60 पद प्लाटून कमांडर/उप-निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (केवल पुरुष)
  • 106 पद महिला बटालियन

उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

OTR में बदलाव की प्रक्रिया

  1. apply.upprpb.in पर जाएँ।
  2. अपने पंजीकृत अकाउंट से लॉगिन करें।
  3. “Modify OTR Details” टैब पर क्लिक करें।
  4. आवश्यक बदलाव कर विवरण सबमिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here