उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा: मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का टूट गया था वर्दी का सपना

प्रदेश सरकार द्वारा उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द किए जाने के निर्णय का मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फिर से परीक्षा के लिए सही ढंग से मेहनत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने सरकार से इस बार परीक्षा को नकल विहीन बनाए जाने की मांग की।

ये बोले युवा…
– वर्दी पहनने के लिए दिन-रात परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई, मन बहुत दुखी हुआ, लेकिन अब सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का यह फैसला बहुत अच्छा लिया है। – अनुज

– पिछले छह माह से परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उम्मीद थी कि इस बार पुलिस में जाने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन पेपर लीक होने पर सपना टूट गया था, अब सरकार के परीक्षा रद्द करने से फिर से बहुत से युवाओं को मौका मिलेगा। – सौरभ

– शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, इस बार सरकार को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा नकलविहीन करानी होगी, वरना कमजोर अभ्यर्थी फिर से पेपर लीक के माध्यम से मेहनत करने वालों को पीछे छोड़ देंगे। – अनुज

– परिवार का सपना है कि बेटा पुलिस में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा करें, इसलिए दिन-रात कड़ी मेहनत की थी, पेपर बहुत अच्छा गया था, लेकिन शिक्षा माफिया ने पेपर लीक कराकर सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम किया था, सरकार का यह निर्णय बिल्कुल सही है, इस बार ओर अच्छी ढंग से मेहनत कर सकेंगे। – प्रयास मलिक

– सरकार ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, फिर भी पेपर लीक हो गया, जो मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सही नहीं था, अब फिर से पढ़ने वाले युवा पेपर के लिए मेहनत कर सकते है, अब इस बार परीक्षा सही ढंग से संपन्न हो जाए। – शुभांशु तेवतिया

– पेपर आउट होने से मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का पुलिस में जाने का सपना कैसे पूरा होता, अब सरकार ने पेपर रद्द कर दिया है तो बहुत ठीक हुआ। अब फिर से मेहनत कर सकेंगे। – जतिन

– 300 अंकों का पेपर था और 150 सवाल थे, एक प्रश्न दो नंबर का था। मेरा पेपर 110 नंबरों का सही हुआ था, पूरी उम्मीद थी, लेकिन पेपर लीक से उम्मीद टूट गई थी। क्योंकि पेपर लीक होने का फायदा बिना पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को ज्यादा मिलता, मेहनत करने वाले युवा निराश थे, सरकार का निर्णय ही है। – शुभम पंवार

– सरकार ने युवाओं के हित में यह निर्णय लिया है, क्योंकि बहुत से युवाओं का पेपर अच्छा हुआ था, उन्हें पेपर पास होने की उम्मीद थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उम्मीदों पर पानी फिर गया था। – सोनी तोमर

– घर पर पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग भी कर रहे थे, पेपर बहुत अच्छा गया था, लेकिन जैसे ही पेपर आउट होने की सूचना प्राप्त हुई, तभी दुख हुआ, सरकार का यह निर्णय सही है। – शरद तोमर

– पेपर बहुत आसान था, इसलिए 130 नंबरों का पेपर हुआ था, पूरी उम्मीद थी कि इस बार पुलिस में भर्ती हो जाएंगे, लेकिन पेपर लीक ने सपना तोड़ दिया था, अब फिर से मेहनत करेंगे। सरकार को इस बार सख्ती से पेपर कराना चाहिए, ताकि इस बार पेपर लीक न हो। – मुकुल तोमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here