यूपी: मुख्यमंत्री योगी के समर्थक मुस्लिम युवक को पुलिस ने जेल भेजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ऐटा में मुख्यमंत्री के जबरा फैन यामिनी सिद्दीकी ने योगी आदित्यनाथ का टैटू अपने सीने में गुदवा लिया। जिसके बाद उसे विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं यामिनी सिद्दीकी को तो जान से मारने की धमकी भी मिली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जबरा फैन ने ऐटा के नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में रविवार को बकरीद की नमाज अदा की। इसके बाद उसे दो लोगों ने जमकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद यामिनी सिद्दीकी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस ने यामिनी सिद्दीकी को सुरक्षा देने के स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में यामिनी सिद्दीकी को ही सलाखों के पीछे भेज दिया।

आपको बता दें कि यामिनी सिद्दीकी को जब सलाखों के पीछे ले जाया जा रहा था उस वक्त उसने योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जिसकी वजह से जबरा फैन सुर्खियों में बना हुआ है। यामिनी सिद्दीकी ने मुताबिक, मोहल्ले के 2 लड़कों ने उसके मस्जिद नहीं आने के लिए कहा है। ऐसे करने पर जान से मारने से धमकी दी है। यामिनी सिद्दीकी को धमकाने वाले लाला वारसी और शाहरुख उसी के मोहल्ले में रहते हैं और बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर ही दोनों ने मुख्यमंत्री के जबरा फैन को रोक लिया और उसके साथ गाली गलौच की।

यामीन सिद्दीकी के मुताबिक, दोनों ने गाली गलौच करने के साथ ही धमकाते हुए कहा कि अगर तुम मस्जिद के आस-पास भी दिखाई दिए तो तुम्हे जान से मार देंगे। हालांकि शाम होते होते पुलिस ने यामीन सिद्दीकी को सलाखों के पीछे दिया है। पुलिस का कहना है कि हमें यामिनी सिद्दीकी के खिलाफ उधार की शिकायत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here