आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात जैसे राज्यों में बीजेपी की तैयारी सबसे जबरदस्त है. इन राज्यों के संगठन की भी समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में यूपी बीजेपी में बड़े बदलाव की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 35 जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे. इन जिलों में नये पदों की नियुक्ति की जायेगी, जिसकी सूची तैयार कर ली गयी है.
लिस्ट है तैयार, सिर्फ घोषणा बाकी
एक सूत्र के मुताबिक इस बड़े बदलाव के पीछे की वजह जातीय समीकरण को दुरुस्त करना बताया जा रहा है. इसके चलते संगठन में बदलाव की चर्चा काफी समय से चल रही थी, जिस पर लगभग मुहर लग चुकी है. सिर्फ घोषणा बाकी है. इसके अलावा खबर ये भी है कि यूपी कैबिनेट में भी बदलाव किए जा सकते हैं.
ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह को यूपी कैबिनेट में जगह
कहा जा रहा है कि घोषी उपचुनाव के बाद यूपी कैबिनेट में कुछ नेताओं की छुट्टी हो सकती है, जबकि कुछ को जगह मिलने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और सपा से आए दारा सिंह को यूपी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. हालांकि, इससे पहले घोषी उपचुनाव की अग्निपरीक्षा होनी है. घोषी उपचुनाव के बाद विभिन्न बोर्ड और आयोगों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
सूत्रों का मानना है कि हाल ही में प्रदेश के जिला अध्यक्षों के कामकाज का लेखा-जोखा लिया गया. वहीं, निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की गई, जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि करीब 35 जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे.