यूपी: होटल में की छापेमारी, पुलिस को देखकर भागने लगे लड़के-लड़कियां

हसनपुर के रहरा रोड पर गांव शाहपुर कला में एक होटल में प्रशासन के अधिकारियों ने छापामार कर आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिए। एसडीएम-सीओ की टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि गलत गतिविधियां चल रही थीं। एसडीएम ने होटल को सील करा दिया है।

मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। नगर के रहरा रोड पर कस्बे से सटे गांव शाहपुर कला के नजदीक कई होटल संचालित हैं। आरोप है कि इन होटलों में अनैतिक कार्य कराया जाता है। दो दिन पूर्व गांव शाहपुर कला की ग्राम प्रधान मीनू रानी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया था।

ऐसे होटलों पर कार्रवाई की मांग की थी, हवाला दिया था कि होटलों में हो रहे अनैतिक कार्य से गांव में माहौल खराब हो रहा है। एसडीएम सुनीता सिंह ने सीओ दीप कुमार पंत और कोतवाली पुलिस टीम के साथ बुधवार की दोपहर को होटल पर छापा मारा।

इस दौरान होटल संचालक व रिसेप्शन पर बैठे लोग फरार हो गए। होटल के आठ कमरों से आठ लड़के व आठ लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें पकड़कर कोतवाली लाया गया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

एसडीएम ने छापेमारी की कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई है। पकड़े जोड़ों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है। संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

शिकायत मिली थी कि शाहपुर कला के पास होटल में गलत कार्य कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर सीओ व पुलिस की टीम के साथ यूनिक होटल एवं रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। इस दौरान स्टाफ के लोग भाग गए। होटल के आठ कमरों से आठ जोड़े मिले। होटल को सील करा दिया है। संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है। -सुनीता सिंह, एसडीएम हसनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here