उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है. पांचवें चरण में प्रतापगढ़ के कुंडा में भी सुबह से मतदान जारी है. वोटिंग के बीच खबर है कि सपा उम्मीदवार गुलशन याद पर जानलेवा हमला किया गया है. करीब 50 लोगों पर सपा प्रत्याशी पर हमले का आरोप है. खबर के मुताबिक हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियों को भी तोड़ दिया. सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले के दौरान बदमाशों पर तीन राउंड फायरिंग करने का भी आरोप है. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंच गया. सपा इस हमले के लिए राजा भैया को जिम्मेदार ठहरा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा उम्मीदवार आज सुबह करीब 11 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र जा रहे थे. वहां पहुंचने से कुछ दी देर पहले उनके काफिले पर करीब 50 लोगों ने हमला बोल दिया. खबर के मुताबिक उनके काफिले पर पथराव किया गया. इस हमले में तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. गुलशन यादव के काफिले पर हमले की खबर मिलते ही मतदान केंद्र के पास मौजूद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गए.
गुलशन यादव पर जानलेवा हमला
इस घटना की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. इस घटना की वजह से करीब आधे घंटे तक मतदान भी बाधित रहा. खबर के मुताबिक पुलिस सपा उम्मीदवार को अपने साथ लेकर जा ही रही थी कि दूसरे पक्ष के एक समर्थक को गुलशन के समर्थक ने पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बवाल और भी बढ़ने लगा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हमलावरों को वहां से भगाया. बता दें कि कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी बवाल की खबर है.
सपा प्रत्याशी के एजेंट को किया घायल
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सपा उम्मीदवार गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को मतदान केंद्र से उठा लिया. उसे पीटे जाने की खबर भी सामने आई है. इस घटना में राकेश के सिर में चोट लगने की भी खबर है. घायल एजेंट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुंडा में विधायक राजा भैया की उनके ही करीबी रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के साथ कड़ी टक्कर है. आज पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान प्रतापगढ़ में भी मतदान हो रहा है. इस दौरान मारपीट की घटना सामने आई है