उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को मारे गए गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के एक सहयोगी को नई दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया। अब्दुल समद उर्फ ​​सद्दाम, अशरफ का साला है, जो गैंगस्टर अतीक अहमद का भाई था। पुलिस के मुताबिक, सद्दाम के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम भी था और वह प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी है। एसटीएफ के मुताबिक, सद्दाम हत्या, रंगदारी, अवैध खनन और डकैती समेत कई आपराधिक मामलों में भी शामिल था।

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को अप्रैल में पुलिस हिरासत में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय हमलावरों ने गोली मार दी थी। रिपोर्टों के अनुसार, फरवरी में उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था और कुछ महीनों के बाद भारत लौट आया। जब अशरफ को बरेली जेल में बंद किया गया था, तो वह सद्दाम ही था जो बाहरी लोगों से उसकी मुलाकात की सुविधा देता था। पुलिस ने यह भी बताया कि सद्दाम नाम बदलकर कर्नाटक, मुंबई में छिपा हुआ था। एसटीएफ ने बताया कि अतीक अहमद गिरोह के सदस्य सद्दाम को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी प्रेमिका अनम से मिलने जा रहा था।

कुछ दिन पहले एक स्थानीय अदालत ने सद्दाम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अदालत को बताया गया कि सद्दाम विशेष सुविधाएं पाने के लिए जेल अधिकारियों को उपहारों के साथ रिश्वत दे सकता है। प्रयागराज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस स्टेशन में अशरफ, उसके बहनोई सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ ​​नन्हे और के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here