यूपी: सरकारी स्कूल में टीचर ने पांच साल की मासूम बच्ची को बेहरहमी से पीटा

यूपी के उन्नाव जिले में असोहा ब्लॉक के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ने होमवर्क पूरा न करने पर पांच साल की छात्रा की पिटाई कर दी। चेहरे पर निशान देख परिजनों ने स्कूल की प्रधान शिक्षिका से शिकायत की। हालांकि शिक्षकों ने समझाकर मामले में अभिभावक से किसी प्रकार की कार्रवाई न करने का लिखित सहमति पत्र लिखवा लिया है।

छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो में शिक्षा मित्र छात्रा के बाल बार-बार खींचती और दोनों तरफ गाल पर तमाचे मारते दिख रही है। वीडियो नौ जुलाई का बताया जा रहा है। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। पीड़ित छात्रा व उसके अभिभावकों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here