भाजपा विधायक सरवन निषाद व उनके समर्थक धीरज साहनी को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच तेज हो गई है। चौरीचौरा पुलिस ने हत्या के आरोप में जेल में बंद धर्मवीर यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब जेल में ही उससे पूछताछ की तैयारी है।
इसकी अनुमति न्यायालय से ली जाएगी। धर्मवीर का वायस सैंपल भी लिया जाएगा। वायस सैंपल की फोरेंसिक जांच कराई जा सकती है। उधर, इसी सिलसिले में विधायक ने अपने पिता व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के साथ रविवार को लखनऊ में डीजीपी डीएस चौहान से मुलाकात की।
विधायक ने अपनी जान को खतरा बताया और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। इसपर डीजीपी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने की बात कही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन कुछ स्थानीय नेताओं को रास नहीं आ रहा है। इस वजह से षड्यंत्र रचा जा रहा है।
यह है मामला
भाजपा विधायक की तहरीर पर चौरीचौरा थाने में दर्ज केस के मुताबिक, जेल में बंद देवरिया के बदमाश धर्मवीर यादव ने 11 अगस्त को समर्थक धीरज साहनी को फोन किया था। समर्थक के साथ ही विधायक को भी जान से मारने की धमकी दी थी।