यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रक ने बाइक पर सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दादा-नाती की मौत हो गई। जबकि, दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के बिरसिंहपुर गांव के पास हुआ। क्षेत्र के ही दामोदरपुर गांव निवासी उदयराज जायसवाल (52), अपनी पत्नी परमिला (48) और नाती आनंद (9) के साथ बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहे थे। बाइक उदयराज चला रहे थे।
बिरसिंहपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। उदयराज और आनंद की मौके पर मौत हो गई। परमिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से घर में चीख पुकार मची है।