यूपी: रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत

थाना क्षेत्र में रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतक एक मृतक दोस्तों के साथ भाई की शादी के कार्ड बांटने निकला था।

मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी अमित (28) गांव के ही अपने दोस्त आकाश (18) व जगदीशपुर क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी राजकुमार (26) के साथ बाइक से अपने भाई किशन की शादी के कार्ड बांटने निकला था। यह लोग जगदीशपुर क्षेत्र में हाइवे पर नौडाड गांव के पास पहुंचे, तभी अयोध्या की ओर से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। 

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों शव सीएचसी जगदीशपुर भेजे गए है। एक मृतक ने हेलमेट पहन रखा था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। परिजनों को बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here