यूपी: मैनपुरी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी में पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास में कई अन्य घटनाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया गया।

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सदर कोतवाली में बालाजी पुरम निवासी हर्ष आर्य से एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर 1.62 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इसके अलावा कुश गुप्ता व कई अन्य लोगों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायतें मिली थीं। एसपी ने इंस्पेक्टर कोतवाली/साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह को खुलासे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को निर्देशित किया था। 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार 

बृहस्पतिवार को इंस्पेक्टर ने एक सूचना पर देवी रोड बाईपास से ठगी करने वाले दो जालसाज आयुष कुमार और रमेश कुमार निवासी गांव छाछा थाना भोगांव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को निशाना बनाते थे। उन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर रुपये ठगते थे, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराते थे। आरोपियों के कब्जा से ठगी के 34 हजार रुपये भी बरामद हुए।

नकली अधिकारी बनकर किया साक्षात्कार

इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए जालसाज आयुष ने बताया कि वह अपने साथी शुभम भारती निवासी दीवानी रोड, आशीष निवासी हंस नगर के साथ मिलकर एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। ठगी का कुछ रुपये आयुष ने अपने पिता रमेश के खाता में भी डलवाया था। शुभम द्वारा विजय राठौर नाम का अधिकारी बनकर कई लोगों का फर्जी साक्षात्कार भी लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here