कानपुर में चकेरी के अहिरवा फ्लाईओवर पर अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हादसे की जानकारी छात्रों के परिजनों के दी।
चकेरी के श्याम नगर स्थित रामपुरम निवासी प्रॉपर्टी डीलर राम कुमार गौतम का 21 वर्षीय बेटा मिहिर बीएससी सेकंड ईयर का छात्र थे। उनके परिवार में मां सुमन और छोटी बहन छवि है। राम कुमार ने बताया कि गुरुवार को बेटा अपने दोस्त 20 वर्षीय ऋषि गुप्ता निवासी शिवपुरम चकेरी और प्रियांशु निवासी सतबरी रोड चकेरी के साथ बाइक से रूमा गए थे।
लौटते वक्त देर शाम अहिरवा फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।