यूपी विधान सभा चुनाव: बसपा ने जारी की 47 उम्मीदवारी की दूसरी सूची

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी ने 47 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी ने सातवें चरण की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है. बहुजन समाज पार्टी ने अतरौलिया से सरोज पांडे, गोपालपुर से रमेश चंद्र यादव, सगड़ी से शंकर यादव, मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम, आजमगढ़ सदर से सुशील कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने निजामाबाद से पीयूष कुमार सिंह यादव, फूलपुर पवई से शकील अहमद, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ठेकमां को चुनावी मैदान में उतारा है.

क्रम संख्याविधानसभा सीटप्रत्याशी
1अतरौलियासरोज पांडे
2गोपालपुररमेश चंद्र यादव
3सगड़ीशंकर यादव
4मुबारकपुरअब्दुस्सलाम
5आजमगढ़ सदरसुशील कुमार सिंह
6निजामाबादपीयूष कुमार सिंह यादव
7फूलपुर पवईशकील अहमद
8शकील अहमदभूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ठेकमां
9लालगंज (एससी)आजाद अरिमर्दन सिंह पप्पू
10मेंहनगर (एससी)पंकज कुमार
11मधुवननीलम सिंह किशवाहा
12घोसीवशीम इकबाल
13मोहम्मदाबाद गोहना (एससी)धर्म सिंह गौतम
14मऊभीम राजभर
15बदलापुरमनोज सिंह
16शाहगंजइंद्रदेव यादव
17मुगरा बादशाहपुरदिनेश शुक्ला
18मछलीशहर (एससी)डॉ. विजय पासी
19जफराबादसंतोष कुमार मिश्रा
20केराकत (एससी)डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ
21जखनियां (एससी)रूदल कुमार गौतम
22सैदपुर (एससी)डॉ. विनोद कुमार
23गाजीपुरडॉ. राजकुमार सिंह गौतम
24जंगीपुरामुकेश सिंह
25जहूराबादसैय्यदा शादाब फातिमा
26मोहम्मदाबादमाधवेंद्र राय
27जमानियापरवेज खान
28सैय्यदराजाअमित यादव उर्फ लाला
29चकियाविकास गौतम आजाद
30पिंडराबाबूलाल पटेल
31अजगरा (एससी)रघुनाथ चौधरी
32शिवपुररवि मौर्या
33रोहनियाअरुण सिंह पटेल
34वाराणसी उत्तरश्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर
35वाराणसी दक्षिणवाराणसी दक्षिण
36वाराणसी कैंटकौशिक कुमार पांडे
37सेवापुरीअरबिंद कुमार त्रिपाठी
38भदोहीहरिशंकर उर्फ दादा चौहान
39ज्ञानपुरउपेंद्र कुमार सिंह
40औराईकमला शंकर भारती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here