यूपी: शाहीन बाग में पकड़ी गई हेरोइन की खाप के तार कैराना से जुड़े

शाहीन बाग में 100 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी व उसे लाने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के गिरोह के तार शामली जिले के कस्बा कैराना और मुजफ्फरनगर से जुड़ रहे हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली की टीम ने गुरुवार को कैराना से दो लोगों को हिरासत में लिया और शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे टीम फिर से कैराना पहुंची। टीम ने थाने में डेरा डाल दिया है। माना जा रहा है कि टीम जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है।  

दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक फ्लैट से सौ करोड़ रुपये की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ, 30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया कि एटीएस टीम ने मुजफ्फरनगर और कैराना से कुछ लोगों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक ऑपरेशन में पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए थे। उसके बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि यह नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल से जुड़ा मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here