यूपी: गोरखपुर में बोले योगी प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  में आज पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है और राज्य में छठे और सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज पीएम मोदी राज्य के दो जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे और वहीं वह आज वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का मंत्र भी देंगे. आज गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि राज्य में पांच चरणों में चुनाव के बाद बीजेपी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल जाएगी.सीएम योगी ने दावा किया है कि राज्य में पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पांचवें चरण का मतदान आज शाम तक पूरा हो जाएगा और राज्य में पांच चरणों के चुनाव के बाद पार्टी सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत से ज्यादा पार्टी को सीट मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब छठे और सातवें चरण में हमें ज्यादा से ज्यादा वोट मिल रहे हैं और राज्य में एक बार फिर 300 का आंकड़ा पार्टी पार करेगी.

एसपी पर साधा निशाना

अपने चुनाव प्रचार के दौरान गोरखपुर में सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मैंने एक एसपी नेता से कहा था कि वह अपनी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों की सूची बनाएं. तो उन्होंने जवाब दिया कि बुनियादी ढांचा, चिकित्सा सुविधाएं या सड़कें उनकी प्राथमिकता नहीं हैं और पार्टी की प्राथमिकता कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाना है.

दस मार्च को आएंगे चुनाव परिणाम

फिलहाल राज्य में चार चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है और आज पांचवें चरण के तहत मतदान हो रहा है. राज्य में आज के बाद दो चरणों का मतदान बचा है. इन दोनों चरणों में राज्य के पूर्वांचल के जिलों में मतदान होना है. वहीं राज्य में 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पीएम आज बीजेपी कार्यकर्तांओं से होंगे रूबरू

पीएम मोदी आज वाराणसी में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और उन्हें बूथ मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे. वाराणसी में में पीएम आज शाम तक रहेंगे और उसके बाद दिल्ली के वापस रवाना होंगे. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बाद वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है और एसपीजी ने वहां पर कल से ही डेरा डाला हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here