योगी सरकार 2.0 की वापसी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बड़े और कड़े फैसले ले रहे हैं. गुंडों-माफिया के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो या भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन सभी पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं. भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर भी मुख्यमंत्री लगाम कस रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर को निलंबित किया है. असिस्टेंट कमिश्नर अंजलि चौरसिया इस समय बाराबंकी जिले में तैनात थीं. शासकीय कार्य प्रणाली में ईमानदारी और शुचिता नहीं बरतने के आरोपों में असिस्टेंट कमिश्नर पर यह कार्रवाई की गई है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर, सचल दल, इकाई-बाराबंकी अंजलि चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारी के खिलाफ विधिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन करते हुए अपनी सुविधानुसार गलत तथ्यों, साक्ष्यों और कूटरचित प्रपत्रों का प्रबंध करने सहित भ्रष्टाचार के अनेक प्रकरण पाए गए हैं. आरोपी अधिकारी के खिलाफ विधिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने के साथ-2 तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप है.
दरअसल, पूर्व में पटना के कारोबारी राजकुमार ने स्क्रैप व्यापारी प्लास्टिक दिखाकर कॉपर और एल्युमीनियम पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया था. बड़ी बात यह है कि एडिशनल कमिश्नर स्तर की जांच में करोड़ों के भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी. लेकिन एक दर्जन से अधिक शिकायतें होने के बावजूद अंजलि के खिलाफ उस समय एक्शन नहीं लिया गया था. सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए अब अंजलि चौरसिया के निलंबन की कार्रवाई की है. वहीं, सीएम योगी द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है.