यूपी: दो किलो गांजे के साथ दबोचा युवक, दिल्ली ले जा रहा था नशे की खेप

दिल्ली विधानसभा चुनाव में गांजे की मांग ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी होने लगी है। रेलवे पुलिस ने गांजा लेकर दिल्ली जा रहे युवक को शुक्रवार रात प्लेटफार्म दो से पकड़ लिया। आरोपी के पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ।

जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी टीम होथियारपुर एक्सप्रेस आने पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रेन में यात्रा करने के लिए बैठे जिला पलवल के थाना मुंडकटी गांव मरोली निवासी रवि पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर लिया। 

उसके बैग में दो किलोग्राम गांजा रखा था। युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ओडिशा से दिल्ली गांजा लेकर जा रहा था, वह तीन-चार स्टेशन के बाद ट्रेन को बदलकर दूसरे में यात्रा करता था, जंक्शन पर वह खाने के लिए उतरा था और दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जीआरपी ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दिल्ली में हो रहे विधानसभा के चुनाव में गांजे की मांग बढ़ने से इसकी सप्लाई हो रही है।

20 दिन में तीन गांजा तस्कर पकड़े
ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी रुक नहीं रही है। बीते 20 दिन में दो बार गांजा ले जाते तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि यह गांजा सबसे ज्यादा सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से पहुंचता है। तस्करी करने वाले युवक ज्यादातर रात में सफर करते हैं। जीआरपी ने जंक्शन से 28 दिसंबर को दो युवकों को 16 किलो ग्राम गांजे के साथ पकड़ा था वह भी गांजा दिल्ली जा रहा था। शुक्रवार रात को भी दिल्ली गांजा ले जाते युवक को पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here