यूपी: लखनऊ में युवक युवती ने ट्रैन के सामने कूद कर की आत्महत्या

लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में सहारा हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार देर रात एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों बहराइच जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विभूति खंड इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्र के मुताबिक शनिवार देर रात सहारा हॉस्पिटल के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक और एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पता चला कि दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दी है।

पुलिस के मुताबिक शव के पास मिले फोन से सम्पर्क करने पर पता चला कि मृतक का नाम संतोष (25) निवासी ग्राम उदलपुरवा थाना विशेश्वरगंज, जिला बहराईच है और युवती उसी के गांव की रहने वाली नंदिनी (20) थी। संतोष यहां मड़ियाओं में अन्ना मार्केट के पास रहता था।

पुलिस के मुताबिक दोनों में प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है। संतोष शादीशुदा था और उसके 4 माह की बेटी भी है। नंदनी की भी पिछले दिनों शादी तय हो गई थी। मई 2022 में उसकी शादी होनी थी। इंस्पेक्टर आशीष मिश्र के मुताबिक दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here