उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए घोषणा की है कि UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा अब अक्टूबर 2024 में नहीं होगी और इसे स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर नोटिस जारी किया गया है. नए नोटिस के अनुसार, अब यह परीक्षा दिसंबर 2024 के मध्य में आयोजित हो सकती है. परीक्षा की नई तारीख और समय की जानकारी जल्द ही एक और नोटिस के जरिए दी जाएगी.