मोहिब्बुल्लाह के जेल को सुधार गृह बयान के बाद बवाल, आजम समर्थक नाराज

रामपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट परजीत हासिल करने वाले मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के जेल को सुधार गृह बताने वाले बयान पर आजम खां के समर्थक बेहद खफा हैं। मुरादबाद सांसद रुचिवीरा और आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा मौलाना नदवी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।

शुक्रवार को बयान से नाराज सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अपने आवास पर बने सपा कैंप कार्यालय से अखिलेश यादव का फोटो हटा दिया। जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी द्वारा दिया गया एक बयान आजम समर्थकों को नागवार गुजरा है।

मौलाना नदवी ने जेल में आजम खां से मिलने जाने के एक सवाल पर प्रक्रिया दी थी। जिसमें कहा था कि जेल तो सुधार गृह है, वहां जाया नहीं जाता है। जिसके बाद आजमवादियों ने इस बयान पर निंदा करते हुए मौलाना नदवी को आड़े हाथों ले लिया है।

बुधवार को आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से मिलने आईं मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा ने बयान को लेकर मौलाना नदवी को अपरिपक्व कह दिया। जिसके अगले ही दिन बृहस्पतिवार को डॉ. तजीन फात्मा ने मौलाना नदवी को जेल जाने का ज्यादा अनुभव की बात कह दी।

शुक्रवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने नाराजगी जाहिर करते हुए राजद्वारा रोड स्थित अपने आवास पर बने पार्टी कैंप कार्यालय से अखिलेश यादव की फोटो हटा दी। वह आजम खां को लेकर मौलाना नदवी की प्रतिक्रिया आग बबूला हैं।

वीरेंद्र गोयल ने पार्टी कार्यालय से अखिलेश यादव का फोटो ही हटा दिया। आजम खां और अब्दुल्ला आजम का फोटो लगे रहने दिया। उनका कहना है कि आजम खां के नाम पर वोट लिए, लेकिन अब इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना गलत है।

उन्होंने कहा कि वह आजम खां को नेता मानते हैं, उनसे ही हमारा अस्तित्व है, हमारे नेता को कुछ कहेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि हमारे नेता जल्दी जेल से बाहर आएंगे और फिर से रामपुर वासियों के बीच में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here