यूपी के नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरों के बीच सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिसके बाद मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से बीती रात मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेपी नड्डा के आवास पर खटीक ने जाकर मुलाकात की है। दोनों के बीच यूपी के वर्तमान राजनीतिक हालात पर बात हुई है। बीजेपी चीफ संग मुलाकात के वक्त दिनेश खटीक के साथ पश्चिम के सह संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा की तरफ से दिनेश खटीक की बातें सुनीं गईं। इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है। दिनेश खटीक को बीजेपी चीफ नड्डा की तरफ से नसीहत भी दी गई है। खटीक से कहा गया है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने दलित होने के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सनसनी मचा दी थी। मंत्री ने विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया था। खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक पत्र में इस्तीफे की पेशकश की थी। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मेरठ में जब संवाददाताओं ने मंत्री खटीक से इस्तीफे के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।’’  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here