सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग मुख्य बाजार स्थित एक कपड़े के शोरूम में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने पास स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल को सूचना दी गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहगल वस्त्र भंडार में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा माल जलने लगा। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में पास स्थित सहगल ज्वैलर्स की दुकान भी आ गई।
प्रथम दृष्टया 10 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।