लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी मानसून का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मानसून की धारा मध्य भारत की ओर खिसक गई है, जिससे राज्य में आगामी चार से पाँच दिनों तक वर्षा का दायरा कुछ सिमटा रहेगा।
प्रदेश के बुंदेलखंड और आगरा मंडल के दस जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन जिले शामिल हैं। मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं गुरुवार को कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी तंत्र कमजोर पड़ गया है और मानसून का रुख मध्य भारत की ओर हो गया है। इसके चलते 4 सितंबर से प्रदेश में बारिश की तीव्रता घटने के संकेत मिल रहे हैं।
कई जिलों में बंद हुए स्कूल
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में ऐहतियातन स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार को भी पश्चिमी और अवध क्षेत्र के कुछ जिलों में स्कूलों में अवकाश रहा।
- गाजियाबाद: लगातार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 3 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
- गौतमबुद्धनगर (नोएडा): जिला प्रशासन ने बुधवार को नर्सरी से 12वीं तक संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की है।
- मेरठ: जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे।