उत्तर प्रदेश – रविवार को बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल गोरखपुर-बस्ती एनएच-28 पर बस्ती थानान्तर्गत सबदेईया कला गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने जयगुरूदेव के अनुयायियों से भरी पिकअप में टक्कर मार दी. पिकअप में सवार लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद के सात लोग घायल हो गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. दो ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में एक लखीमपुर खीरी और दो सीतापुर के रहने वाले हैं. चार अन्य की हालत गंभीर है.
पुलिस के अनुसार सीतापुर से जयगुरूदेव के अनुयायी देवरिया में प्रवचन सुनने जा रहे थे. पुरानी बस्ती थानान्तर्गत सबदेईया कला के पास पिकअप का पिछला टायर पंचर हो गया था. नीचे उतरकर लोग उसको बदल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन श्रद्धलुओं को रौंदते हुई निकल गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.