वाराणसी : गंगा में 2 नाव टकराईं, 7 डूबे; सभी सुरक्षित निकाले गए

वाराणसी में केदारघाट के सामने रविवार शाम बजड़े  से टकराने के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलटी गई। संयोग अच्छा था कि घाट के समीप ही मल्लीह मौजूद थे। उन्होंने बिना देर किए गंगा में छलांग लगाई और कुछ मिनट के भीतर सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि घटना के बाद नाव सवार सभी लोग सहमे हुए हैं। घटना के दौरान घाट पर अफरातफरी मची रही।

नई दिल्ली से वाराणसी घूमने आए सात युवक नाव बुक कर गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट जा रहे थे। इस दौरान केदारघाट के समीप बजड़े (एक तरह का बड़ा नाव) से नाव की टक्कर हो गई और पलट गई। हादसे में नाव सवार सभी युवक गंगा में डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे। स्थानीय मल्लाहों ने तत्परता दिखाई और सभी को गंगा से बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। अगर घाट पर मल्लाह नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि सभी युवकों को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया गया है। कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here