वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर ग्राम पंचायत में कोचिंग से घर लौट रहे चार बच्चों का वैन सवार बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया। चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्चों को वैन में बैठाया और लेकर भागने लगे। बच्चों ने शोर मचाया तब उतारकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
भोपापुर पंचायत भवन पर एक एनजीओ की ओर से कोचिंग संचालित किया जाता है। कोचिंग का संचालन गांव के ही युवक करते हैं। रविवार को भी कोचिंग खुली थी, जिसमें गांव के बच्चे गये थे। कोचिंग से छुट्टी के समय रास्ते में बदमाश बच्चों को चॉकलेट दिलाने के बहाने बुलाये। फिर जबरदस्ती वेन में बैठाकर भागने लगे। जब बच्चे चिल्लाने लगे तब सभी को उतार दिया और भाग निकले। कोचिंग के एक शिक्षक ने 112 पर सूचना दी।