वाराणसी: गंगा जल के 1001 कलशों से हुआ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

निर्जला एकादशी पर भक्तों ने गंगाजल से बाबा विश्वनाथ की चौखट को पखारा। 1101 कलशों से बाबा का जलाभिषेक किया। ओंकारखंड, विश्वेश्वरखंड और केदारखंड में शिवभक्तों ने गंगातट से गंगाधर के द्वार तक कलश यात्रा निकाली। इसके साथ ही 24 घंटों के निराजल व्रत की शुरुआत भी हो गई। गुरुवार को पारण किया जाएगा।

बुधवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अनंत पुण्य प्रदायिनी निर्जला एकादशी के अनुष्ठान ब्रह्म मुहूर्त के साथ आरंभ हो गए। काशीवासियों ने गंगा स्नान के बाद अपने आराध्य के दरबार में हाजिरी लगाई। विश्वेश्वरखंड में डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट से जल कलश यात्रा आरंभ हुई।

बरसों से चली आ रही जलाभिषेक यात्रा में सनातनी वेशभूषा में काशी की जनता और साधु-संन्यासी भी शामिल हुए। यात्रा में सबसे आगे नंदी पर विराजमान भगवान शिव और माता पार्वती की छवि धारण किए कलाकारों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल में भक्ति रस का संचार किया। डमरू की गर्जना के साथ भक्त हर-हर महादेव… का उद्घोष करते चल रहे थे।पं. अमरकांत के आचार्यत्व में पांच ब्राह्मणों ने गंगा घाट पर कलश पूजन कराया। मां गंगा की आरती उतारने के बाद लोगों ने कतार में लगकर कलश उठाया। शोभायात्रा में बाबा बर्फानी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं की निनाद के बीच हर-हर महादेव का उद्घोष करते भक्तों के जत्थे ने दशाश्वमेध, गोदौलिया, हौज कटोरा, बांस फाटक होते हुए गेट नंबर चार से विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया।बाबा की चौखट को पखारने के बाद शिवभक्तों ने गंगाजल के कलश से बाबा का अभिषेक किया। वहीं ओंकारेश्वर और गौरी केदारेश्वर मंदिर में भी शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। संयोजन सतुआ बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर संतोष दास ने किया। इस दौरान केशव जालान, जगदंबा तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, राधे गोविंद केजरीवाल आदि रहे।

जगह-जगह सजे कैंप, हुई भक्तों की सेवा

शोभायात्रा के दौरान गंगा तट से लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के रास्ते जगह-जगह अनेक संस्थाओं की ओर से शिव भक्तों की सेवा के लिए कैंप लगाए गए थे। कहीं अमरस तो कहीं नींबू का शरबत और शीतल जल श्रद्धालुओं में बांटा गया। कैंप में मारवाड़ी युवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच, श्री श्याम मंडल, बालसखा श्री बाल श्याम मंडल, माहेश्वरी समाज मंडल, खत्री हितकारिणी सभा, सामाजिक संस्था भावना ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here