वाराणसी: स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को ऑटो सवारों ने किया अगवा

वाराणसी के मिर्जामुराद हाईवे स्थित डंगहरिया गांव में स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को ऑटो सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो का 18 किमी तक पीछा कर भदोही के गोहिलाव गांव के पास से पकड़ा। इस दौरान ऑटो समेत एक आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा। भदोही पुलिस की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने छात्रा और आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

मिर्जामुराद थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी डंगहरिया स्थित स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है। सुबह पैदल ही स्कूल जा रही थी, हाइवे के सर्विस लेन पर अचानक आए आटो में सवार तीन युवकों ने छात्रा को अगवा कर लिया और भदोही की ओर भागने लगे।

ऑटो में अचेत मिली छात्रा

छात्रा के शोर मचाने पर गांव के ही संतोष कुमार और रवि अपनी बाइक से ऑटो का पीछा शुरू किया। लगभग 18 किमी दूर भदोही के गोहिलाव गांव के पास ग्रामीणों की मदद से ऑटो को ओवर टेक कर रोका। इस दौरान ऑटो सवार दो युवक भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक को ऑटो समेत दबोच लिया गया। इस बीच छात्रा ऑटो में अचेत हाल में मिली।

पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग का है मामला

 बाइक सवार युवकों ने घटना की जानकारी भदोही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौरी पुलिस ने छात्रा और आरोपी दोनों युवकों से पूछताछ की। इस बीच सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने छात्रा और आरोपी युवक को साथ लेकर थाने आई।थाना प्रभारी राजीव प्रताप सिंह के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला है, आरोपी युवक और छात्रा दोनों पूर्व परिचित हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here