वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक के दादूपुर में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी करने वाली टीम में एसडीओ सुनील सिंह, हरहुआ के जेई सूर्यनाथ और नेवादा के जेई विवेक मौर्य के अलावा रंजीत कुमार और रोहित कुमार सहित कई और विद्युतकर्मी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. अधिकारियों ने बताया बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा.