वाराणसी: बाउंसर लगा कर टमाटर बेचने के आरोपी पिता-पुत्र जेल से रिहा

बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के आरोपी सब्जी विक्रेता और उसका बेटे को बुधवार की रात जमानत पर जिला जेल से रिहा कर दिया गया। जिला जेल से पिता-पुत्र के बाहर निकलते ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए नारेबाजी की। प्रकरण में तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। 

बाउंसर लगा कर टमाटर बेचने के आरोप में नगवा निवासी सब्जी विक्रेता जगनारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव को बीते 10 जुलाई को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बुधवार की रात पिता-पुत्र के रिहा होने पर सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सपाइयों ने आरोप लगाया कि जिला जेल प्रशासन द्वारा डेढ़ घंटे विलंब से पिता-पुत्र को रिहा किया गया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र को पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया गया। पिता-पुत्र के रिहा होने के दौरान पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, सत्य प्रकाश सोनकर सोनू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा सहित सपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा नेता अजय फौजी का नहीं लगा पता

Father and son released from Jail who accused of selling tomatoes by using bouncers in varanasi

बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के मामले में नामजद सपा नेता व सीरगोवर्धनपुर निवासी अजय फौजी उर्फ अजय यादव अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं, लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है। बाउंसरों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चिह्नित होते ही बाउंसरों से पूछताछ की जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here