वाराणसी: साईं की मूर्ति हटाने के मामले में फंसे सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष, गिरफ्तार

वाराणसी। शहर में साईं की मूर्ति मंदिरों से हटाने के मामले में पुलिस ने सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। बड़ा गणेश कोतवाली क्षेत्र, त्रयंबकेशवर दशाश्वमेध, भूतेश्वर दशाश्वमेध, सूरजकुंड लक्सा थाना क्षेत्र के मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आने के बाद यह प्रकरण चर्चा में आया है। बीते कई दिनों में कुल 14 अलग-अलग मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आई है।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चौक थाने में आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से साईं भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में उनको हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बीते दिनों सेना के संरक्षक अजय शर्मा ने बताया था कि साईं पूजा से कोई विरोध नहीं है। जिसकी जहां आस्था है, जिसमें आस्था है, पूजा करे लेकिन सनातन धर्म के मंदिरों में साईं की प्रतिमा नहीं रहने दी जाएगी। साईं मुसलमान थे, उनका हिंदू मंदिरों में क्या काम। उनका सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है। इसलिए सेना अब हिंदू मंदिरों में उनकी प्रतिमा नहीं रहने देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here