जानकारी के मुताबिक, संकट मोचन मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए हर रोज सुबह 6 से 10.30 बजे तक खुला रहेगा. इसी तरह हर रोज शाम को 3 से 7.30 बजे तक भी श्रद्धालु राम भक्त हनुमान के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा. बगैर मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. इसके लिए भी मंदिर प्रबंधन की ओर से इंतजाम किए गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा.