वाराणसी: लक्सा थाने के दरोगा को गोली मारकर बदमाशों ने लूटी पिस्टल

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के जगतपुर में मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने लक्सा थाने के दरोगा को गोली मार दी। इस दौरान दरोगा की सरकारी पिस्टल लूटकर बदमाश भाग निकले। सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगने से दरोगा को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस ने घेराबंदी की है।लक्सा थाना के उपनिरीक्षक अजय यादव अपने काम से रोहनिया की ओर जा रहे थे। शाम के समय वे जगतपुर नहर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए गाड़ी रोकी और जब तक दरोगा संभल पाते बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगते ही अजय यादव अचेत हो गए।इसके बाद बदमाश उनकी सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायल अजय यादव को अनंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान मौके पर एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें दबिश दे रहीं हैं। घायल उपनिरीक्षक अस्पताल की ओटी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here