55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ, 10 अगस्त से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से लखनऊ की फ्लाइट 10 अगस्त से उड़ान भरेगी। इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल भी जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 1.10 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी।

इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार) वाराणसी से लखनऊ आएगी और जाएगी। इसका सामान्य किराया 2000-2500 रुपये तय किया गया है। यदि सीटें फुल हुईं तो किराया फ्लैक्सी हो जाएगा। इसके बाद टिकट का जितना किराया होगा, उतना भुगतान करके जाना-आना पड़ेगा। विमानन कंपनी को वाराणसी से लखनऊ के बीच अच्छा एयर ट्रैफिक मिलने की उम्मीद है।

ये है शेड्यूल

दोपहर 2:20 बजे: फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।

अपराह्न 3:10 बजे: वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग।

अपराह्न बाद 4:05 बजे: वाराणसी से उड़ान भरेगी फ्लाइट।

शाम 5 बजे: अमौसी एयरपोर्ट पर होगी फ्लाइट की लैंडिंग

Varanasi To Lucknow Flight: Varanasi to Lucknow in 55 minutes, Indigo flight will start from August 10

काशीवासियों की मांग पूरी, अच्छा एयर ट्रैफिक मिलने की उम्मीदकाशी से राजधानी की फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उद्यमियों ने कई बार मुद्दा उठाया और सहूलियत के लिए फ्लाइट परिचालन की मांग रखी थी। अब यह मांग पूरी हो रही है। दरअसल, रोजाना वाराणसी से लखनऊ जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। लखनऊ की ज्यादातर ट्रेनें फुल जाती हैं। ट्रेन चार से पांच घंटे में पहुंचाती हैं। रोडवेज बसें भी चलती हैं, लेकिन दूरी आठ से दस घंटे में पूरी हो पाती है। इसलिए फ्लाइट के विकल्प को अच्छा बताया जा रहा है।

लंबे समय बाद शुरू होगी उड़ान सेवाइंडिगो एयरलाइंस ने सर्वे कराया था। इसमें अच्छा एयर ट्रैफिक मिला है। इसी वजह से फ्लाइट शुरू की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन एयर ट्रैफिक अच्छा मिला तो इसे सातों दिन चलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, बहुत पहले वाराणसी से लखनऊ की फ्लाइट चलती थी, जो बाद में बंद हो गई। यह सेवा भी लंबे समय बाद शुरू की जा रही है।

विंटर सीजन में उड़ान भर सकती है कोलंबो और मलेशिया फ्लाइट

विंटर सीजन से वाराणसी से कोलंबो और मलेशिया की फ्लाइट भी उड़ान भर सकती है। इसके लिए विमानन कंपनियों एयर ट्रैफिक का सर्वे करा रही हैं। इस विंटर सीजन में वाराणसी से कोलंबो और मलेशिया की फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, कोरोना काल से पहले कोलंबो और मलेशिया की सीधी फ्लाइट थी। जब यात्रियों की संख्या कम हुई तो परिचालन बंद कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here