वरुण गांधी ने पंडित नेहरू की प्रशंसा की, कहा- परनाना ने आलोचकों को भी दिया मौका

एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पीलीभीत आए सांसद वरुण गांधी शुक्रवार को स्प्रिंगडेल कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। युवाओं को प्रमाण पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के नाम से यह नेहरू युवा केंद्र संस्था है। पंडित नेहरू उनके परनाना थे। सांसद ने कहा कि परनाना ने अपने आलोचकों को भी मौका दिया और उन्हें लोकसभा का अध्यक्ष बना दिया था।

सांसद ने कहा कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जो देश हित में हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी लीडर बनकर नहीं, बल्कि जनता का सेवक बनकर काम किया। कोरोना काल में खुद को खतरे में डालकर निजी धन से लोगों की सेवा के लिए दो साल तक सांसद रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था कराई, ताकि कोई भूखा न रहे। सांसद ने कहा कि बड़ा आदमी वह होता है, जिसके साथ कोई छोटा महसूस ना करें। इसके बाद वह बीसलपुर चले गए।सांसद ने बीसलपुर के परानपुर, कनगवां, मितेपुर, और ललौर गुजरानपुर आदि गावों में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें किसी भी समय बता सकते हैं।

ग्रामीणों ने उन्हें अपनी विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं बताईं। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। इससे पहले वह बरखेड़ा क्षेत्र के ज्योहरा कल्याणपुर में बालाजी दरबार में पहुंचे और भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने खुद लोगों को प्रसाद दिया। इस दौरान सांसद के निजी सचिव कमलकांत, एमआर मलिक, नरेंद्र प्रताप सिंह, अचल दीक्षित, बंटी गुप्ता, सचिन जायसवाल, राहुल देव आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here