शौर्य यात्रा में बोले विहिप नेता: जनवरी में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ब्रज प्रांत की ओर से शनिवार को शौर्य जागरण सभा व यात्रा का आयोजन किया गया। शहीद द्वार पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में विहिप के केंद्रीय सह मंत्री गोपाल ने संबोधित किया। कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिरा तब ही राम मंदिर बन सका।

उन्होंने कहा कि हमने समाज में संदेश दिया कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, अगर किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि शौर्य यात्रा के आयोजन का उद्देश्य हिंदुओं को जाग्रत करने के साथ ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए हिंदू समाज को निमंत्रण देना है। 

जनवरी में होगी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 
विहिप नेता ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में करोड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के भूतल का काम पूरा हो गया है। पहली मंजिल का काम जारी है। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद 20 से 24 तारीख के बीच रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सर संघचालक मोहन भागवत को निमंत्रण भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, रामराज्य का निर्माण भी करना है। अंत में उन्होंने सभी को 26 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। इसके पहले विहिप के प्रांत मंत्री अनुज सिंह ने शौर्य यात्रा की प्रस्तावना पेश की। इसके बाद शौर्य यात्रा निकाली गई जोकि विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here