मेरठ से दबोचा शातिर चोर: दिल्ली में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर लूट

दिल्ली के वसंत कुंज में लूटपाट की वारदात सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर पर एक बदमाश ने लूटपाट की। इतना ही नहीं विरोध करने पर अधिकारी को चाकू से घायल भी कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबित, बीती रात एक बजे के आस पास पुलिस को चोरी की कॉल आई। पुलिस ने बताया कि श्अभय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त आईआरएस)  उम्र 61 वर्ष अपने घर के बेडरूम में पत्नी के साथ सो रहे थे। उनका बेटा और नौकर घर के दूसरे कमरे में थे।

लगभग रात एक बजे, उनके कमरे की बालकनी से तेज आवाज आई। जिसे सुनकर अभय कुमार सिंह की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि एक आदमी फिसलते दरवाजे से उनके रूम में प्रवेश कर रहा है। उसको देखकर अभय कुमार सिंह ने अपनी पत्नी को जगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया।

घुसपैठिये ने  उनको घायल कर दिया। अभय और उसकी पत्नी परिवार के सदस्यों ने नौकर के साथ मिलकर चोर को कमरे के अंदर बंद कर दिया। लेकिन वह बालकनी से भाग निकला। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। फोरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण फिंगर प्रिंट, सुराग एकत्र किए और मामला दर्ज किया गया।   

 आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया गया। काम करते हुए आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र संत राम उम्र 38 साल को स्पेशल स्टाफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया। एक शातिर चोर मेरठ में रह रहा था। घायल पीड़ित को इलाज के बाद ड्रामा सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here