कोच का तेल मालिश का वीडियो वायरल, जांच कमेटी गठित

देवरिया स्थित रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट व वालीबाल छात्रावास के वार्डेन का नाबालिग खिलाड़ी से मालिश कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे लेकर बुधवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस मामले की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। 

स्टेडियम में पिछले दस साल से क्रिकेट व वालीबॉल का छात्रावास खेल निदेशालय की ओर से संचालित हो रहा है। इसमें क्रिकेट के 25 व वालीबॉल में 15 खिलाड़ी हैं। इनका सिलेक्शन प्रदेश स्तरीय चयन के बाद यहां हुआ है। वायरल वीडियो में एक लड़का एक शख्स की पीठ पर मालिश करते हुए दिखाई दे रहा है।

वहीं छात्रावास के एक खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि वह उससे मालिश कराते हैं और उसके घर से फोन आने पर बात नहीं कराते। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं। खिलाड़ी का यह भी कहना है कि उसे चोट लगी है, इसके बावजूद उसे घर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मामला संज्ञान में आया है। क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा प्रशिक्षु से मालिश कराने को लेकर एसडीएम सदर सौरभ सिंह की अध्यक्षता में त्रि सदस्यीय जांच समितिटीम का गठन किया गया है। जो तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को नामित किया गया है। -जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, देवरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here